दिल्ली-एनसीआर की हवा बीते कुछ दिनों से जहरीली बनी हुई है। शनिवार को दिल्ली में AQI 403 दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक माना जाता है। AQI हवा की क्वालिटी मापने का पैमाना है। एक सर्वे के मुताबिक प्रदूषण के चलते हर 5 में से 4 परिवार बीमार हो रहे हैं। अस्थमा, सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी दिल्ली के 19 स्टेशनों पर हवा का स्तर गंभीर रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के 14 स्टेशनों पर हवा का स्तर सुधरा है। बढ़ते पॉल्यूशन के चलते दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। दिल्ली में कमर्शियल निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। डीजल कारों और ट्रकों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही बाजार और दफ्तरों के समय में भी बदलाव की तैयारी है। हालांकि, EV और CNG वाहन चलते रहेंगे। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इन अहम फैसलों की घोषणा की। वहीं, परिवहन मंत्री की सभी नागरिकों से अपील प्रदूषण से लड़ने में हमारा साथ दें। इसके अलावा प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 10 नवंबर को सुनवाई होगी।
