भारत में बने कफ सिरप को जानलेवा बताने के मामले में सरकार ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) को जवाब दिया है। WHO को ड्रग कंट्रोलर ने पत्र लिखा, इसमें कहा- गाम्बिया में हुई मौतों को भारत में बने कफ सिरप से जोड़ने में आपने जल्दबाजी दिखाई।
ड्रग कंट्रोलर ने कहा- मैडेन फार्मास्यूटिकल्स में बने जिन 4 कफ सिरप का जिक्र किया गया था, उन्हें हमने सरकारी लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा था। चारों प्रोडक्ट की क्वॉलिटी मानकों पर खरी थी। हमारे यहां दवाओं और कॉस्मेटिक्स की निगरानी बहुत गंभीरता से की जाती है। हम यह ध्यान रखते हैं कि हमारे यहां बने प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के हों।
गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत को WHO ने भारत में बने कफ सिरप से जोड़ा था। 4 ऐसे कफ सिरप के लिए अलर्ट भी जारी किया था। WHO ने कहा था कि गुर्दों की हालत बेहद खराब हो जाने की वजह से बच्चों की हुई है। बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई हो।