छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर रहे। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों ने आदिम जाति विकास विभाग में हो रही लेन-देन की शिकायत की। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभारी सहायक आयुक्त का ट्रांसफर करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने मामले की जांच करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त पीसी लहरे की सेवाएं मूल विभाग में वापस लेते हुए आगामी आदेश तक उन्हें संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। पीसी लहरे का मूल पद अनुसंधान अधिकारी है। आज दोपहर मंत्रालय से आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिया है। बता दें कि नवगठित बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण करने और शिकायतों की जांच के निर्देश सीएम ने दिए थे।