छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत ओड़ान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कसडोल विधानसभा को सीएम भूपेश ने 101 करोड़ 49 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी। उन्होंने 32 करोड़ 6 लाख रुपए के 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 68 करोड़ 89 लाख रुपए के 31 विकासकार्यों का लोकार्पण किया।
सीएम ने ऋचा कुर्रे ग्राम अमेरा निवासी को लीवर ट्रांसप्लांट कराने में लगने वाले खर्च के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, जारा परसवानी के बीच नाले पर पुल निर्माण, दतान से परसाडीह नाले पर पुल निर्माण, ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण की घोषणा की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले जब सीएम हेलीपैड पर पहुंचे, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और यहां छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राज्यगीत से भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।