छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरी के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम लिटिया गौठान में बना गोबर पेंट भी दिखाया। उन्होंने कहा कि इससे सभी शासकीय भवनों में पुताई कराएंगे। इसे सी-मार्ट में बेचा जाएगा, जहां से लोग इसे खरीद सकते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हम शुरू कर रहे हैं, सभी तरह के उद्यम इससे आरम्भ होंगे। इन पार्कों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं, ताकि उद्यम को आगे बढ़ने का मौका मिले और लोगों को रोजगार। धमधा में लोग तिलहन की फसल लेते हैं, तो पेराई क्यों नहीं। भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से बात की। इसी बीच गीतांजलि साहू ने उन्हें ‘मोर छत्तीसगढ़ के माटी गीत’ गाकर सुनाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।