नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का ‘रोका’ (सगाई) आज राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला की बेटी है। रोका समारोह परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में हुआ। अनंत और राधिका पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भी शामिल हुए। अब परिवार और दोस्तों के साथ जश्न होगा।
अनंत और राधिका अब जल्द ही सात फेरे ले सकते हैं। रोके के खबर के बाद सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई दी जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर परिमल नाथवानी ने लिखा, ‘नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई। भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।’राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के CEO और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।