भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (6 जनवरी) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 452 अंकों की गिरावट के साथ 59,900 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 132 अंक गिरकर 17,859 के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार तीसरे दिन यह गिरावट आई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट रही। वहीं सिर्फ 4 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
