अमेरिका के वर्जीनिया राज्य से गोलीबारी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 साल के बच्चे ने क्लास के अंदर टीचर को गोली मार दी। टीचर एक महिला है और उसकी उम्र 30 साल के आसपास है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।यह घटना शनिवार को रिकनेक एलिमेंट्री स्कूल में हुई। उस वक्त क्लास में टीचर और बच्चा अकेले थे। पुलिस चीफ स्टीव ड्र्यू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कोई एक्सीडेंट का मामला नहीं है। बच्चे ने जानबूझकर महिला पर गोली चलाई। ऐसा उसने पूरी क्लास के सामने टीचर से हुए विवाद की वजह से किया। फिलहाल केस को हैंडल करने के लिए वकीलों की सलाह ली जा रही है।
