आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा ने फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से मुलाकात के वीडियो के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया। शुक्रवार को चड्ढा जब संसद से बाहर आ रहे थे उस समय मीडिया ने उनसे परणीति के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप मुझसे राजनीति के सवाल करें, परिणीति के नहीं।
बता दें कि गुरुवार को राघव और परिणीति चोपड़ा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। एक वीडियो में दोनों को एक रेस्तरां से बाहर आते और एक कार में साथ जाते हुए देखा गया।
राघव से जब परिणीति से शादी करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि- आपको बताएंगे जब करेंगे तो। इस पर रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप सस्पेंस क्यों क्रिएट कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि कोई सस्पेंस क्रिएट नहीं कर रहा हूं, मैं जब भी शादी करूंगा तब आपको जानकारी जरूर दूंगा।