जेम्स कैमरून की सभी की सबसे फेवरेट फिल्म ‘अवतार 2’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबातोड़ कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए। ओटीटी पर इसका प्रिंट काफी अच्छा है यही खास बात है कि इसे आप छोटी स्क्रीन पर भी 4K की अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में बड़े से आराम से साफ विजुअल के साथ देख सकते हैं। दर्शकों को एक बार फिर से ओटीटी पर शानदार विजुअल इफेक्ट्स से भरी नावी की जादुई दुनिया को देखने का मौका मिलेगा। क्योंकि इस फ्रेंचाइजी की पहली मूवी 2009 में रिलीज हुई थी। ऐसे में फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्र होकर इंतजार कर रहे थे। अगर आप सिनेमाघरों में इस एक्सपीरियंस से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं, आप इसे अब OTT पर देख सकते हैं। हालांकि, ओटीटी रिलीज के साथ एक अच्छी और एक बुरी खबर जुड़ी हुई है। वह क्या है चलिए आपको बताते हैं।
