RCB vs MI: बैंगलोर ने मुंबई 8 विकेट से हराया

RCB vs MI: बैंगलोर ने मुंबई 8 विकेट से हराया

मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतकों की मदद से 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का पांचवा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। रविवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ मुंबई लगातार 10वे साल सीजन का अपना पहला मैच हारा है। 201

जवाब में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े। इस दौरान दोनों ने अर्धशतक लगाए। ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर बिना कोई विकेट खोये इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन तभी 15वें ओवर में उन्हें बड़ा झटका लगा। अरशद खान ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को आउट कर दिया। डुप्लेसिस ने 43 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और छह सिक्स लगाए।

डुप्लेसिस के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए। लेकिन कुछ खास नहीं कर पाये और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। वह तीन गेंद का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए। कैमरून ग्रीन की गेंद पर तिलक वर्मा ने उनका कैच लिया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने विराट का साथ दिया और 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई के लिए अरशद खान और कैमरून ग्रीन ने एक- एक विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *