ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। एलन ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं।ट्विटर (Twitter) को दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। बड़ी तादाद में दुनियाभर के लोग ट्विटर इस्तेमाल करते हैं और इसे पसंद भी करते हैं। इतना ही नहीं, ट्विटर को काफी प्रभावशाली भी माना जाता है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स की भारी राशि चुकानी पड़ी थी। ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन की प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
