इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का 13वां मुक़ाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडेर्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में कोलकाता ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच सिक्स की मदद से गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया।
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने लगातार पांच सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। इस मैच ने कई बार करवट बदली। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की थी। 18 ओवर तक इस टीम का स्कोर चार विकेट पर 159 रन था। इसके बाद विजय शंकर की तूफानी पारी के चलते गुजरात ने दो ओवर 45 रन बनाए और कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा।