टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक की बावजूद से इस मामूली लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।
जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक की बावजूद से इस मामूली लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। केएल ने 61 गेंद पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद शीमी रही। केएल राहुल ने एक बार फिर मोहम्मद शमी का पहला ओवर मेडन खेला। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज कायेल मेयर्स के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।लखनऊ की टीम का पहला विकेट काइल मेयर्स के रूप में गिरा। मेयर्स 19 गेंद में 24 रन बनाकर राशिद खान की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए। मेयर्स ने अपनी पारी में दो चौके और एक सिक्स लगाया।यहां से गुजरात के गेंदबाजों ने लखनऊ पर दवाब बनाना शुरू किया। विकेटकीपर निकोलस पूरन स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर संघर्ष करते नज़र आए। 17वे ओवर की 5वीं गेंद पर पूरन ने नूर अहमद की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे दिया। वे 7 गेंद पर 1 रन बना सके। गुजरात के लिए नूर अहमद और मोहित शर्मा ने दो-दो और रशीद खान ने एक विकेट झटके।