जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से लश्कर ए ताइबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त टीम ने लश्कर के आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिल सकती है।
