टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं। RCB के लिए कोहली 46 गेंद पर 55 रन और महिपाल लोमरोर ने 29 गेंद पर 6 चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने दो, खालील अहमद और मुकेश कुमार ने एक -एक विकेट लिया।
जवाब में दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए फिलिप सॉल्ट ने 45 गेंद पर 6 सिक्स और 8 चौके की मदद से 87 रन की पारी खली। साल्ट के अलावा राइली रूसो ने 22 गेंद पर नाबाद 35, ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने 17 गेंद पर 26 और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल ने एक- एक विकेट झटके।