इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा में 8 की मौत;

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा में 8 की मौत;

पाकिस्तान गृह युद्ध के मुहाने पर है। मंगलवार को पूर्व पीएम और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान जल उठा है। जगह-जगह इमरान समर्थक सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित पीटीआई कार्यकर्ता कई शहरों में सरकारी दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। गर्वनर हाउस पर कब्जा, सेना के दफ्तर पर हमला, आईएसआई ऑफिस में आगजनी, सड़कों पर तोड़फोड़, पुलिस से झड़प जैसी घटनाएं पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से आ रही है। इस हिंसा के बीच पीटीआई कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प में अभी तक 8 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। सेना और पुलिस के जवानों ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *