संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले केंद्र ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार ने मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए 24 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, आने वाले एक-दो दिनों में इसकी सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और सरकार सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों को इसके बारे में सूचित करेगी।
