मौसम विभाग के अनुसार एक चिंहित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर स्थित है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में 30 नवंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पहुंचने की सम्भावना है। इसके बाद यह और ज्यादा प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान (मिचौंग) के रूप में 2 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की सम्भावना है। 3 दिसम्बर को इसका असर बस्तर संभाग से शुरू होगा और 4 दिसंबर को मध्य छत्तीसगढ़ (दुर्ग रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में) में इसका असर पडऩे की संभावना है। इससे बारिश हो सकती है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी।
