प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का देशभर में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। बीते दिनों से पश्चिम बंगाल में भी ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को बंगाल में उस समय बड़ा बवाल खड़ा हो गया जब एक तृणमूल कांग्रेस नेता के घर छापेमारी के लिए गई ईडी की टीम पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला टीएमसी नेता के समर्थकों ने ही किया था, जिसमें ईडी के कुछ अधिकारियों के सिर में गंभीर चोट लगी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली है।
