देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक और रोप-वे की सुविधा जल्द मिलने वाली है। मंदिर ट्रस्ट समिति ने रोप-वे का निर्माण कराने राज्य सरकार को प्रप्रोजल भेज दिया है। राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। वहीं मंदिर ट्रस्ट समिति ने परिसर में उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण और ध्यान केन्द्र व संग्रहालय बनाने की भी प्लानिंग है।मंदिर परिसर को भव्य रूप से आकर्षक बनाने 10 करोड़ रुपए की लागत से कॉरिडोर निर्माण करने की कार्ययोजना है। मंदिर परिसर में आकर्षक प्रवेश द्वार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, म्यूजिकल झरना, गार्डन, संग्रहालय, व्यवस्थित दुकानें, लाइब्रेरी, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सर्वसुविधा युक्त विश्रामगृह, व्यवस्थित पार्किंग स्थल सहित अन्य आकर्षक साज-सज्जा करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके लिए इंजीनियरों से डिजाइन तैयार करने की तैयारी की जा रही है।
