जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने की वजह से बुधवार को दोपहर में आसमान साफ हो गया। इससे दिन में धूप निकली और 12 दिन बाद शहर में सूरज चमका है, लेकिन यह राहत एक दिन की थी। मौसम विभाग के अनुसार हवा में मौजूद नमी मौजूद है, जिसकी वजह से 48 घंटे में घना से घना कोहरा छाने के आसार हैं।कोहरे के कारण तेज धूप नहीं निकल सकेगी, जिससे कोल्ड डे, सीवियर कोल्ड डे का सामना करना पड़ सकता है। उत्तरी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। 12 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह विक्षोभ मौसम को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।16 जनवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। यह पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत है, जिसकी वजह से मौसम बिगड़ सकता है। बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना बन सकती है।
