विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत आईटी और टेक समूह की पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी से आज शेयर बाजार में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 847.27 अंक अर्थात 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर तीन दिन बाद 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 72,568.45 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,894.55 अंक हो गया।
