इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक तरफ उत्तर भारत के कई राज्योंं को भयंकर शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान बहुत ज्यादा गिर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, दक्षिण राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पारा 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कड़ाके की सर्दी पड़ने का ऐलान किया है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले एक हफ्ते के दौरान गिलगित बाल्टिस्तान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भयंकर बर्फबारी की संभावना जारी की है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का दौर चार से पांच दिनों तक जारी रह सकता है। राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी तक घने कोहरे से राहत की कई उम्मीद नहीं है। वहीं, 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
