इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोग कड़ाके की सर्दी से कांप रहे हैंं। उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ ही हिमालय की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों में दिन में धूप नहीं निकलने और रात में तापमान गिर जाने से ठंड और बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी एकदम कम हो गई है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंडी पड़ने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उच्च हिमालयी इलाकों से आ रही पछुआ हवा तेज है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में गलन हो रही है। वहीं, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
