इंदौर में खेले गए भारत-अफगानिस्तान दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच ये पहली टी-20 सीरीज है जिसे भारत ने एक मैच पहले ही अपने नाम दर्ज कर लिया है। दूसरे टी-20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 15.4ओवर्स में हासिल कर लिया।भारत की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे रहे। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदो पर 5 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। तो वहीं शिवम दुबे 32 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे। शिवम दुबे ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी-20 मैच में भी फ्लॉप रहे और बिना खाते खोले ही पहले ही फारूखी की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रीज पर आने के बाद कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए लेकिन वो भी 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार हो गए।
