3 मई 2023 से मणिपुर में शुरू हुई अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों बलों की तैनाती के बावजूद उग्रवादियों का मनोबल कम नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच एक बार हिंसा हुई है। जिस वजह से तेंगनोउपल और मोरेह जिले में हालात तनावपूर्ण बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने मोरेह के पास सुरक्षाबलों की एक चौकी को निशाना बना दिया। बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने ना सिर्फ सुरक्षाबलों की चौकी पर बम फेंके बल्कि ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की। इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। शहीद सुरक्षाकर्मी की पहचान वांगखेम सोमोरजीत के रूप में की गई। बता दें कि सोमोरजीत मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम जिले के मालोम का रहने वाला है।बिगड़ते हालात के मद्देनजर मणिपुर सरकार ने तेंगनोउपल में 16 जनवरी को देर रात 12 बजे से कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके बाद बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों में मुठभेड़ हो गई।
