अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में शुक्रवार को रामलला के चेहरे की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। आज यानी 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास हुआ। अब 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास और 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास होगा। इसके बाद वो घड़ी आएगी, जिसका करोड़ों हिन्दुस्तानियों को इंतजार है, यानी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।
