पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने उत्तर भारत में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। लोगों को कोल्ड डे और शीतलहर का डबल अटैकल झेलना पड़ा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को और कड़ाके की सर्दी को तैयार रहने के लिए कहा है।आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है। जहां न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम हो सकती है। इसके अलावा उत्तर भारत में दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है।
