मई के महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। देश के कुछ इलाकों में तो दिन का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज यानी 4 मई की शाम को एक बार फिर धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 km प्रति घंटे तक रह सकती है। धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश, बूंदाबांदी और बौछारों की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 5 और 6 मई को दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। की ओर से आज यानी 4 मई को बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और रायलसीमा में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है।
