अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन शुरू हुआ। इसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार चुन लिया गया है। उन्हें डेलिगेट्स के 2,387 वोट मिले, जबकि उम्मीदवारी तय करने के लिए 1,215 वोटों की ही जरूरत होती है।
इस मौके पर उप राष्ट्रपति पद के लिए जेम्स डेविड वेंस (39) के नाम का ऐलान किया गया। इस दौरान किसी भी डेलिगेट ने वेंस का विरोध नहीं किया। वेंस 2022 में पहली बार ओहायो से सीनेटर चुने गए थे। वेंस को ट्रम्प का करीबी माना जाता है।
हालांकि, ट्रम्प समर्थक बनने से पहले 2021 तक वेंस ट्रम्प के कट्टर विरोधी हुआ करते थे। 2016 में एक इंटरव्यू में वेंस ने ट्रम्प को निंदा के योग्य कहा था। उनके स्वभाव और लीडरशिप स्टाइल पर भी सवाए उठाए थे। फिर 2021 में उन्होंने इसके लिए ट्रम्प से माफी मांगी। साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद वे ट्रम्प के करीब होते गए।