जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 53 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। भाजपा 22 और पीडीपी 3 सीटों पर आगे है। निर्दलीय और छोटी पार्टियां 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं।

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई।

दलवार परिणाम ( at 6:25 pm)

दल का नामविजयीआगेकुल
जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल काँफ्रेंस – जेकेएन42042
भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी29029
इंडियन नेशनल काँग्रेस – आईएनसी606
जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – जेकेपीडीपी303
जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेस – जेपीसी101
कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) – सीपीआई(एम)101
आम आदमी पार्टी – एएएपी101
निर्दलीय – आईएनडी707
कुल90090

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *