हरियाणा में काउंटिंग जारी

हरियाणा में काउंटिंग जारी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सभी 22 जिलों के 93 मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई, जहां भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पंकज अग्रवाल ने बताया कि बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

दलवार परिणाम( at 6:25pm)

दल का नामविजयीआगेकुल
भारतीय जनता पार्टी – बीजेपी42648
इंडियन नेशनल काँग्रेस – आईएनसी35237
इंडियन नेशनल लोक दल – आईएनएलडी202
निर्दलीय – आईएनडी303
कुल82890

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *