हरिकेन मिलटन गुरुवार सुबह अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के ‘सिएस्टा की’ शहर के तट से टकरा गया। इससे फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में 24 घंटे में 16 इंच बारिश हो चुकी है। ये पिछले एक हजार साल में इलाके में होने वाली सबसे ज्यादा बारिश है। इलाके में 3 महीने की बारिश मात्र 3 घंटों में हो गई। मिलटन फ्लोरिडा से टकराने वाला साल का तीसरा तूफान है।
मिलटन सिएस्टा की में समुद्री तट से टकराने से पहले कैटेगरी 5 का तूफान था। टकराते वक्त ये कैटेगरी 3 का हो गया और अब इसे कैटेगरी 2 का तूफान घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद ये बहुत खतरनाक है।