भारत और कनाडा के बीच जबरदस्त ठन गई है। दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीपसिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कनाडाई अधिकारियों को तलब किया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव की वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीपसिंह निज्जर है। वहीं 18 जून 2023 की शाम को कनाडा ही एक गुरुद्वारे से निकलते समय उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
