दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी सभी दलों में तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं की चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय करने के मकसद से शनिवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दोपहर तीन बजे होगी।दिल्ली बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और चुनाव प्रभारी जयपांडा शामिल होंगे। दिल्ली के सभी सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह एक अहम बैठक है।
