उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट प्रकाशित कर भारत में सियासी बवंडर खड़ा करने वाली अमरीकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च अपना काम बंद कर रही है। इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। हिंडनबर्ग का ये ऐलान ऐसे समय में आया है, जब अमरीका में राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल पूरा होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और नए राष्ट्रपति के रूप में भारत के करीबी समझे जा रहे डॉनल्ड ट्रंप शपथ लेने जा रहे हैं। एक रिपब्लिकन सांसद ने अमरीकी न्याय विभाग से अदाणी से जुड़ी जांच से संबंधित सभी दस्तावेजों और संचार को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है। यानी हिंडनबर्ग की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।
