महाराष्ट्र में दुर्लभ बीमारी ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जीबीएस के मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के सबसे ज्यादा मरीज मिले है और पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इनमें से 16 संक्रमितों की हालत चिंताजनक है। इस बीच, सोलापुर जिले में जीबीएस से एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई। वह हाल ही में पुणे से लौटा था।महाराष्ट्र में इस जानलेवा बीमारी के कुल 101 मरीज सामने आ चुके है, जिनमें 68 पुरुष और 33 महिलाएं हैं। अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के 16 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि पुणे में एक ही दिन में 28 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिस इलाके में मरीज मिला है, उस इलाके के 25 हजार 578 घरों का सर्वे किया है।
