दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने वादा किया कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो जाति जनगणना कराएगी और पूर्वांचलियों के लिए एक मंत्रालय बनाएगी। घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं। वहीं इस दौरान दिल्ली की AAP सरकार पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से वादे किए है। जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और घरों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ कई अन्य कल्याणकारी लाभ देने का वादा किया है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है।
