वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही हैं। बजट 2025 में मिडिल क्साल को बड़ी राहत मिली है। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जब नई टैक्स स्लैब का ऐलान किया तो सदन में मौजूद पीएम मोदी सहित सांसदों ने ताली से इसका स्वागत किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स न देने का ऐलान किया। बता दें कि यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत किए गए हैं। इसके साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है।
