प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में मंगलवार को कुछ स्थानों पर छिटपुट विवादों के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 173 निकायों में 72.19 फीसदी मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2019 में 78.48 फीसदी मतदान हुआ था। इस हिसाब से 6.29 फीसदी मतदान कम हुआ है। इस बार के चुनाव में प्रत्याशियों की जीत में पुरुष मतदाताओं की भूमिका सबसे अहम होगी।

