केंद्र सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया है। इस फैसले से दोनों कंपनियों को वित्तीय निर्णय लेने में अधिक स्वायत्तता मिलेगी और वे सरकार की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकेंगी।आईआरसीटीसी और आईआरएफसी, दोनों रेलवे मंत्रालय के अधीन कार्यरत हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में आईआरसीटीसी का वार्षिक टर्नओवर 4,270.18 करोड़ रुपये था और इस दौरान कंपनी ने 1,111.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। वहीं, कंपनी की नेटवर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये रही। आईआरएफसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 26,644 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर दर्ज किया, जबकि उसका शुद्ध मुनाफा 6,412 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल नेटवर्थ 49,178 करोड़ रुपये थी।
