देश के 12 राज्यों में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में जयपुर सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। 20 मार्च को भी बादल छाए रहने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में जबलपुर, मंडला समेत 13 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बाद फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को 30 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पिछले 13 मार्च से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के तापमान में 3°C की गिरावट हुई है।हिमाचल प्रदेश में आज एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट, कुल्लू और किन्नौर के लिए यलो अलर्ट और शिमला के लिए ग्रीन अलर्ट जारी है। आने वाले दो दिन में यहां तेज बारिश की आशंका है। छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, 4 जिले आज भीगेंगे: रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा में कल से बदलेगा मौसम । छत्तीसगढ़ के कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में 20-21 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट है।