इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। शाम 6 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सिंगर श्रेया घोषा और पंजाबी सिंगर करण ओजला परफॉर्म करेंगे। वहीं अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी परफॉर्म कर सकते हैं।
समारोह में शाहरुख खान और सलमान खान के पहुंचने की भी उम्मीद है। शाहरुख अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे, जबकि सलमान अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं। हालांकि, कुछ नामों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।