IPL 2025 : SRH vs RR

IPL 2025 : SRH vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज सुपर संडे को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, आज का दूसरा मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्‍फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रियान पराग के नेतृत्‍व वाली राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद में भिड़ेगी। दोनों टीमों के कप्‍तान भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि इस मैच में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं करेगे। इस मैच में ट्रैविस हेड और यशस्‍वी जायसवाल समेत कई विस्‍फोटक खिलाड़ी भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *