IPL-18 में रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में ईशान किशन के शानदार शतक से SRH ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी के बावजूद 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
मैच के दौरान कई यादगार लम्हे गुजरे। SRH के ओपनर ट्रैविस हेड ने आर्चर की गेंद पर 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। वहीं विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने सिक्स के साथ फिफ्टी पूरी की। यशस्वी जायसवाल का थ्रो अपनी टीम के गेंदबाज संदीप शर्मा को जा लगा। SRH के अभिनव मनोहर ने छलांग लगाकर कैच लपका।