IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस रोमाचंक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में दिल्‍ली की टीम आशुतोष शर्मा की विस्‍फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर आखिरी ओवर में 211 रन बनाते हुए बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। हारे हुए मैच को जिताने पर प्‍लेयर ऑफ द मैच बने आशुतोष ने अपना पुरस्‍कार अपने गुरु शिखर धवन को समर्पित किया। साथ ही अपनी विस्‍फोटक पारी का राज भी बताया।लखनऊ के 210 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही दिल्‍ली का स्‍कोर एक समय 12.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन था। जहां से डीसी हारती नजर आ रही थी, लेकिन आशुतोष ने यहां से विपराज के साथ बाउंड्री की झड़ी लगा दी और तीन गेंद शेष रहते दिल्‍ली की झोली में जीत डाल दी। आशुतोष ने 31 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्‍कों की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो विपराज निगम ने 15 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्‍कों की मदद से 39 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *