मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। अप्रैल महीने की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक और दो अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इससे पहले 31 मार्च तक तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। 30 मार्च को पारे में गिरावट आ सकती है और भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में पारा 38 डिग्री के आसपास रह सकता है।मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से अप्रैल महीने की शुरूआत बारिश के साथ हो सकती है। अभी अफगानिस्तान के ऊपर सिस्टम एक्टिव है, जो आगे बढ़ रहा है। पश्चिमी भारत में सिस्टम असर दिखा सकता है।
