मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) की विस्फोटक शुरुआत के बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही एलएसजी ने इकाना स्टेडियम पर जीत का खाता खोल दिया है।डेथ ओवर्स में खराब बैटिंग के कारण मुंबई इंडियंस को 4 मैचों में तीसरी हार मिली। इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने मुंबई को 12 रन के करीबी अंतर से हराया। मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 53 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लिए।लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या (36 रन पर पांच विकेट और 28 रन नाबाद) के अलावा सूर्य कुमार यादव (67) व नमन धीर (46) की सूझबूझ पारियों से 18वें ओवर तक जीत के लिये प्रयासरत थी मगर तिलक वर्मा के 25 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के कारण मुबंई की उम्मीदों को करारा झटका लगा।ओपनर्स के सस्ते में आउट होने के बाद नमन धीर ने सूर्य कुमार यादव के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। नमन ने आक्रामक अंदाज से खेलते हुये मात्र 24 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के कूट दिये थे। नमन के आउट होने के बाद सूर्या और तिलक वर्मा (25 रिटायर्ड हर्ट) ने अपने स्वाभाव के विपरीत संयम के साथ खेलना शुरु किया जिससे बीच के ओवरों में रन गति पर फर्क पड़ा और अंतत: यह सुस्ती टीम की हार का कारक बनी।निकोलस पूरन (12) ने क्रीज पर आते ही गगनचुंबी छक्के के साथ अपना खाता खोला। हालांकि पूरन के खतरनाक रुख अख्तियार करने से पहले पंड्या ने कैरिबियन विस्फोटक गेंदबाज की संक्षिप्त पारी का अंत कर दिया। एलएसजी में आने के बाद खराब फार्म से जूझ रहे पंत को पंड्या ने आज का अपना पहला शिकार बनाया।
आयुष बडोनी ने मारक्रम के साथ तेजी से रन बटोरे मगर लगातार दो ओवरों में बडोनी और मारक्रम के विकेट निकलते ही लखनऊ की रन रफ्तार में फिर से ब्रेक लग गया। आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शाट खेल कर लखनऊ के स्कोर को मौजूदा सत्र में पहली बार 200 के आंकड़े पर पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर में मिलर और आकाशदीप (0) के विकेट भी पंड्या ने निकाल कर रनों पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास किया।