राजस्थान रॉयल्स ने IPL-2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता है, जबकि पंजाब इस सीजन में पहली बार हारी है।राजस्थान ने पहले खेलते हुये चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सका। पंजाब के लिये अपने घरेलू मैदान पर अभियान का आगाज निराशाजनक रहा। नेहाल बढेरा (62) और ग्लेन मैक्सवेल (30) के अलावा उनके अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निम्न स्तरीय रहा। मिडिल आर्डर बल्लेबाज बढेरा ने 41 गेंदो की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर पंजाब की उम्मीदों को हवा दी मगर मैक्सवेल के अलावा कोई और बल्लेबाज राजस्थान की अनुशासित गेंदबाजी के आगे ज्यादा समय तक नहीं टिक सका।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 206 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। नेहल वधेरा ने 41 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले।
राजस्थान ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 45 बॉल पर 67 रन, रियान पराग ने 25 बॉल पर नाबाद 43 रन और कप्तान संजू सैमसन ने 26 बॉल पर 38 रन बनाए।